टैक्स रेट कम होने से निवेशक होंगे आकर्षित, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा लाभ: CM योगी

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारत सरकार द्वारा उद्योग जगत के लिए टैक्स रेट कम करना ऐतिहासिक कदम है। इससे भारत निवेश के नए हब के रूप में विकसित होगा, जिसका लाभ उत्तर प्रदेश को भी होगा, और प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इस समय पूरी दुनिया में मंदी का माहौल है। ऐसे में टैक्स रेट कम होने से निवेशक आकर्षित होंगे और अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा।

उक्‍त बातें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को लखनऊ के आइआइएम में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर कही। योगी ने कहा कि अमेरिका चीन ट्रेड वार का लाभ भारत को मिलेगा। अभी तक जो निवेश चीन जा रहा था अब भारत आएगा, क्योंकि एशिया में टैक्स रेट भारत में सबसे कम हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें- एक बार फिर अपने मंत्रियों के लिए योगी सरकार ने लगाई IIM में क्‍लास, ऐसे दी जा रही ट्रेनिंग

सीएम ने आगे कहा कि यूपी में पिछले ढाई वर्षों में भारी निवेश आया है और अब टैक्स रेट कम होने से इसमें और वृद्धि होगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यूपी के पास पर्याप्त मात्रा में लैंड बैंक मौजूद है। वहीं मंत्रियों के क्‍लास को लेकर बोलते हुए योगी ने कहा कि आठ व 15 सितंबर को मंथन के दो संस्करण पूरे हो चुके हैं। जिसमें प्रदेश के विकास से संबंधित सवालों को लेकर मंत्रियों के लिए ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन चलाया गया था।

यह भी पढ़ें- तीर्थाटन-पर्यटन की नजर से उत्तर प्रदेश है अत्यंत समृद्ध: योगी

इससे पहले सभी मंत्री कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से वॉल्वो बस से आइआइएम पहुंचे। कार्यक्रम में एक के बाद एक कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- BJP सरकार के ढाई साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले हमने चुनौतियों को अवसर में बदला