आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हो केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। नागर विमान मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार से भारत में किसी भी घरेलू कमर्शियल उड़ान सेवा का परिचालन नहीं होगा। बयान में कहा गया है कि विमान कंपनियों को अपने सभी घरेलू उड़ानों के यात्रियों को मंगलवार देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक उनके गंतव्य पर छोड़ना होगा।
इसके पहले सरकार ने सभी अंतराष्ट्रीय उड़ाने स्थगित कर दी है। सरकार ने एयर लाइन कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयर लाइन कंपनी को विमान आवागमन की इस तरह योजना बनानी होगी कि आज फ्लाइट 23.59 यानी घड़ी कि सुई में रात 12 बजते और कैलेंडर में 24 तारीख होने से पहले यात्री विमान जमीन पर उतर जाए। निर्देश के मुताबिक कार्गो विमान सेवा पर यह लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें कैंसिल
यहां बताते चलें कि देश मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया है। क्योंकि एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा कर रहे कोरोना संक्रमित लोगो द्वारा कोरोना अलग-अलग शहरों में फैल रहा है। वहीं कोरोना पॉजिटिव लोगों द्वारा लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करने के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार ने देश भर में रेल सेवा पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। सिर्फ मालगाड़ी ट्रेन चल रही है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के खौफ से बरेली में युवक ने ट्रेन के सामने कूद तो हापुड़ में दूसरे ने गला काटकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें
मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा भी बंद है। कई शहरों की मेट्रो ट्रेन सेवा भी स्थगित कर दी गई है। अब विमान सेवा स्थगित कर दिए जाने से एक राज्य से दूसरे राज्य लोग नहीं जा पाएंगे, जिससे कोरोना फैलने की संभावना कम होगी।