आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। कल चार मामले सामने आने के बाद मंगलवार को भी यूपी के दो अलग-अलग जिलों से दो नए मामले सामने आएं हैं। वहीं इन मामलों के सामने आने के बाद यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है।
आज शामली से कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आने के साथ ही सीएम योगी ने शामली में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही शामली यूपी का 18वां जिला बना है, जहां आज कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। जबकि आज दूसरा मामला नोएडा से सामने आया है, हालांकि नोएडा में 23 मार्च से ही तालाबंदी की व्यवस्था लागू है। इन सबके अलावा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कल से तीन दिनों के लिए पूरे यूपी में लॉकडाउन की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: CM योगी का बड़ा ऐलान, 27 मार्च तक पूरे UP में लॉकडाउन, जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी
दुबई से लौटा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार शामली के कैराना निवासी 33 वर्षीय युवक 15 मार्च को दुबई से लौट था और घर में आइसेलेट था। चार दिन पहले कोरोना वायरस के लक्षण समझ में आने के बाद किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में उसके सैंपल की जांच करायी गयी थी, जहां मंगलवार को रिपोर्ट आने पर पता चला कि युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव है।
शामली में पहला मामला सामने आने की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। सीएम ने जहां शामली में आज से ही तालाबंदी का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव
कुल सात लोगों को किया गया भर्ती
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित युवक के मोहल्ले से कुल सात लोगों को आइसोलेशन के लिए भर्ती कराया दिया है। सात लोगों में संक्रमित पाए गए युवक की पत्नी व तीन बच्चों के अलावा उसकी किराएदार व किराएदार की बेटी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्लासेज स्थगित
इसके अलावा संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों ने संक्रमित युवक के घर के आसपास का क्षेत्र भी सील करते हुए सफाई व सैनेटाइजेशन कराया है।
11 हो चुके ठीक 24 संक्रमितों की हालत स्थिर
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार दोपहर मीडिया को बताया कि अब तक यूपी में कोरोना वायरस के कुल 35 मामले सामने आए हैं। जिनमें आज एक शामली, जबकि दूसरा मामला नोएडा से सामने आया है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 35 लोगों में से 11 लोग पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं, जबकि 24 संक्रमितों की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिले बंद
छह अस्पतालों में चल रही जांच
इसके साथ ही अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस से यूपी में करीब 68 संभावित संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि 28 सौ से अधिक संभावित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है। छह अस्पतालों में परीक्षण हो रहा है। वहीं भविष्य को देखते हुए गोरखपुर और सैफई के अस्पताल भी जल्द ही कोरोना वायरस की परीक्षण सुविधाओं से लैस कर दिए जाएंगें।