EVM: मोदी और अमित शाह ने सत्‍ता की भूख में की लोकतंत्र की हत्‍या: मायावती

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में ईवीएम का गलत इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज बसपा ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर विरोध दिवस मनाया। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ईवीएम द्वारा बीजेपी ने चुनावी धांधली की थी। भाजपा की इस हरकत से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है।

यह भी पढ़े- EVM: चुनाव आयोग के जवाब से असंतुष्ट मायावती जाएंगी कोर्ट

जिसके चलते बसपा द्वारा राजनीतिक के साथ ही न्यायालय में भी लड़ाई लड़ी जा रही है। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सत्ता की भूख के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा व मणिपुर में लोकतंत्र की हत्या की गई है।

यह भी पढ़े- मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, ‘कहा बैलेट पेपर से हो दोबारा चुनाव’

इसके साथ ही केंद्र की सत्ता व धन का दुरुपयोग करके वहाँ के जनादेश को भी कुचलने का काम किया गया है। इन सबके विरुद्ध संसद के भीतर व बाहर दोनों जगह लड़ाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़े- मोदी और अमित शाह कर रहे घिनौनी राजनीति: मायावती

मायावती ने कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही गरीब, मजदूर, किसान, दलित, पिछड़ा व धार्मिक अल्पसंख्यक-विरोधी रहा है। इसके साथ ही मायावती ने आज प्रदेश भर में विरोध दिवस मनाने वाले अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्‍यवाद दिया।