आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर की शनिवार शाम मौत हो गयी। उरई निवासी कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय डॉक्टर केजीएमयू में करीब 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गयी थी, खास बात यह भी है कि 58 वर्षीय डॉक्टर यूपी के पहले ऐसे कोरोना संक्रमित थे, जिनका उपचार केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी के जरिए भी किया गया था। कोरोना से ठीक होने के बाद जान गंवाने वाले डॉक्टर की आज ही रिपोर्ट भी निगेटिव आयी थी।
डॉक्टर के साथ कोरोना से संक्रमित उनकी पत्नी भी केजीएमयू में भर्ती हुई थीं। फिलहाल पत्नी की हालत ठीक बतायी जा रही है। केजीएमयू के अनुसार आज सुबह डॉक्टर के साथ ही उनकी पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
बताया जा रहा है कि कोरोना से लगभग ठीक होकर भी जान गंवाने वाले 58 वर्षीय डॉक्टर सरकारी अस्पताल में बतौर एनस्थीसिया विशेषज्ञ के रूप में तैनात थे। केजीएमयू से ही 1981 बैच के डॉक्टर की ड्यूटी उरई मेडिकल कॉलेज में लगाई गई थी। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। 25 अप्रैल को उनकी पत्नी व बेटा जो केजीएमयू से ही वर्तमान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, उन्हें लेकर केजीएमयू पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना ने KGMU के डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल
केजीएमयू की लैब में जांच की गयी तो डॉक्टर के साथ पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिलीं, हालांकि उनका बेटा व बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। जिसके बाद पति-पत्नी को केजीएमयू में भर्ती किया गया, जबकि बेटे व बेटी को क्वारेंटाइन कर दिया गया था।
केजीएमयू में पत्नी की हालत में सुधार, जबकि डॉक्टर की स्थिति बिगड़ती गयी। इस बीच उन्हें 26 अप्रैल को प्लाज्मा थेरेपी दी गयी, लेकिन उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं आया। उसके बाद से ही कोरोना संक्रमित डॉक्टर वेंटिलेटर पर थे। इस बीच शुक्रवार व शानिवार (आज) लगातार दोनों दिन उनकी व पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन आज शाम करीब चार बजे उनकी मौत हो गयी।
केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद मरीज के फेफड़ों में काफी सुधार आया था। वेंटीलेटर की आवश्यकता भी कम हो गयी थी, लेकिन इसी दौरान दुर्भाग्यवश उन्हें यूरिनरी इंफेक्शन हो गया था। जिसकी वजह से उनकी डायलिसिस भी की गयी थी, लेकिन आज उनकी मौत हो गयी। साथ ही सुधीर सिंह ने यह भी बताया कि शनिवार को ही पति व पत्नी की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। पत्नी को रात तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।