आरयू संवाददाता, लखनऊ। बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की नौकरी छोड़कर पीसीएस अफसर बनने की तैयारी कर रहे युवक ने रविवार को गोमतीनगर विस्तार में फांसी लगाकर जान दे दी। विस्तार स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट के फ्लैट में युवक का शव फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मृतक का सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। सुसाइड की वजहें अवसाद बताया जा रहा है।
गोमतीनगर विस्तार पुलिस के अनुसार ग्रीनवुड अपार्टमेंट के जी ब्लॉक निवासी गजेंद्र सिंह का 34 वर्षीय बेटा अभिजीत सिंह आजमगढ़ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से पीओ की नौकरी छोड़ करीब चार सालों से पीसीएस अफसर बनने के लिए तैयारी कर रहा था। ग्रीनवुड के ही अपार्टमेंट में अभिजीत के साथ उसकी पत्नी माधवी सिंह व चार वर्षीय बेटे के अलावा मां-बाप व बाबा रहते थे।
यह भी पढ़ें- गोमतनीगर के फ्लैट में दूसरी औरत के साथ थे भाजपा नेता, मौके पर पहुंची पत्नी भड़की तो हो गयी मारपीट
मामले की जांच कर रहे एसआइ उमाकांत तिवारी ने बताया कि माधवी लखनऊ में ही नौकरी करती है। मायके से उसका ऑफिस करीब होने के चलते शनिवार शाम अभिजीत माधवी के साथ ही मासूम बेटे को भी अपने ससुराल छोड़ आया था।
जान देने से पहले की पूजा
पुलिस के अनुसार रोज की तरह आज सुबह अभिजीत उठकर मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। वापसी में वह हमेशा की तरह भगवान को चढ़ाने के लिए फूल लेकर लौटा और फिर नहाने के बाद पूजा की। भगवान को याद करने के बाद अभिजीत ने अपने कमरे में जाकर सिटकनी बंद कर ली। काफी देर बाद भी कमरे से नहीं निकलने पर परिजन उसे बुलाने पहुंचे तो कई बार आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो घरवाले दरवाजे को धक्का देकर अंदर दाखिल हुए। कमरे में फंदे के सहारे पंखे से अभिजीत का शव लटक रहा था, यह देख बूढ़े-मां बाप समेत अन्य परिजनों में रोना-पीटना मच गया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की हालांकि उसे कोई सुससाइड नोट मौके से नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- मासूम बेटे को बचाने में TTE की गोमतीनगर के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत
एसआइ उमाकांत तिवारी ने बताया कि सरकारी विभाग से इंजीनियर के पद से अवकाश प्राप्त पिता गजेंद्र सिंह ने बताया कि अभिजीत पीओ की नौकरी छोड़कर पीसीएस की तैयारी कर रहा था। हालांकि नौकरी नहीं मिलने के चलते अकसर व अवसादग्रस्त रहता था।
यह भी पढ़ें- SGPGI की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे पुलिस पता लगाएगी वजह
पुलिस के अनुसार मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के पीछे अवसाद व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सावधानी बरते हुए कोरोना की जांच के लिए अभिजीत का सैंपल लेते हुए शव को मॉच्युरी में रखवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।