आरयू वेब टीम। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमॉर्टम मुंबई के अस्पताल में हुआ। जिसकी रिपोर्ट आज आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है। शुरुआती रिपोर्ट में किसी प्रकार के जहर या मौत का अन्य कोई कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, सुशांत के शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी।
साथ ही विसरा जांच के बाद ही पता चलेगा कि सुंशांत के शरीर में कहीं किसी तरह का जहर तो नहीं हैं। शरीर के अंदर कोई ऐसी चीज तो नहीं थी जिसके कारण सुशांत की मौत हुई। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह कहा गया हैं कि सुशांत की मौत दम घुटने के कारण हुई हैं। सुशांत के विसरा समेत उनके शरीर के दूसरे ऑर्गन को सुरक्षित रख लिया गया है, जिन्हें आगे फॉरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल में भेजा जाएगा।
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बांद्रा पुलिस स्टेशन में डॉक्टरों ने प्रोविजनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जमा की। तीन डॉक्टरों की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी की। मौत का प्रोविजनल (अंतरिम) कारण फांसी के कारण दम घुटना है।
यह भी पढ़ें- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर दी जान, बॉलीवुड जगत में शोक की लहर
दूसरी ओर अपने बेटे को आखिरी विदाई देने के लिए सुशांत के पिता, बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू जो सुशांत के रिश्तेदार हैं, वह भी परिवार के साथ मुंबई आ रहे हैं।’ रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चहेतों को बिलखता छोड़ दुल्हन की तरह पंचतत्व में विलीन हुई श्रीदेवी, बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक इस खबर से स्तब्ध रह गए। सुंशात के घर वालें और उन्हें जानने वाले ये मामने को बिलकुल तैयार नहीं हैं कि उन्होंने आत्महत्या की हैं। वहीं मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण पुलिस हत्या की साजिश को लेकर भी जांच कर रही हैं। सुशांत के घर में जब पुलिस जांच के लिए गयी तो उसे वहां कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली हैं, लेकिन घर का कुछ सामान पुलिस जांच करने के लिए लेकर आयी हैं।
यह भी पढ़ें- मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन, किया गया सुपुर्द-ए-खाक, हफ्ते भर पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
सुशांत सिंह राजपूत की आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, इस वजहें से हुई थी मौत https://t.co/Mk66EfKjr0 via @rajdhaniupdate #SushantNoMore #SushantSinghRajput #PMReport #Depression #Suicide #सुशांत_सिंह_राजपूत #RIPSSR #Bollywood #Suicide_is_not_solution #SushantSinghRajputPMReport
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) June 15, 2020