20 सैनिकों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार पर भरोसा जताकर, मायावती ने कह दी येे बड़ी बात

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लद्दाख में चीनी सैनिकों से झड़प के दौरान 20 सैनिकों की शहादत को लेकर जहां कांग्रेस व सपा समेत अन्‍य दलों ने प्रधानमंत्री समेंत मोदी सरकार पर हमला बोला है। वही बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया है। मायावती ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की ओर इशारा करते हुए कहा है कि उम्‍मीद है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी।

संबंधित खबर- लद्दाख: चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली मायावती ने भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसा के मुद्दे पर आज  ट्विट कर कहा कि देश को विश्‍वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी।

संबंधित खबर- सीमा पर चीन से विवाद पूरी तरह कंट्रोल, नेपाल के साथ भी हमारे रिश्ते मजबूत: नरवणे

साथ ही मायावती ने आगे कहा कि अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है।

संबंधित खबर- राहुल ने पूछा, 20 जवानों के शहीद होने पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री, बाहर आकर बताएं देश को सच्चाई, डरें नहीं

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में मायावती ने अफसोस जताते हुए कहा कि, लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुःखद व झकझोरने वाली है, खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है।

संबंधित खबर- चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में भारतीय जवानों के शहीद होने पर अखिलेश ने मांगा सरकार से स्‍पष्‍टीकरण