आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत पर पूरा देश आक्रोशित है। वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी बुधवार को सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस दौरान शिवपाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने हमेशा चीन से सजग रहने को कहा, लेकिन सरकारें उदासीन रहीं। सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
शिवपाल ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा लद्दाख के गलवान वैली में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत की खबर से बेहद आहत हूं, निःशब्द हूं। इन जवानों के सभी परिजनों व प्रियजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। इस मुश्किल वक्त में सम्पूर्ण राष्ट्र आपके साथ है। शहादत को नमन…
वहीं दूसरे ट्वीट में सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रसपा प्रमुख ने कहा कि चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है। नेता जी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है। उन्होंने समय-समय पर देश की सभी सरकारों को चीन की चालबाजियों से सावधान किया है, लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रहीं हैं। अब जवाब देने का समय है।
यह भी पढ़ें- राहुल ने पूछा, 20 जवानों के शहीद होने पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री, बाहर आकर बताएं देश को सच्चाई, डरें नहीं
बता दें कि लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी के पास दोनों सेनाओं के बीच सोमवार देर रात हिंसक झड़प हो गई, जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में डि-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान बीती रात दोनों सेनाओं का आमना-सामना हो गया, जिसमें हमारे जवान शहीद हुए। इनमें भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो सैनिक शामिल हैं। हालांकि इसके बाद मंगलवार रात सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आयी जानकारी ने लोगों को सकते में डाल दिया। बाद में मिली जानकारी के अनुसार इस झड़प में सेना के तीन नहीं बल्कि 20 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं।