प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला, 20 जवानों के शहीद होने पर कठोर संदेश देने की जगह सरकार ने चीनी कंपनी को ठेका दे टेके घुटने

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार लगातार घिरती नजर आ रही है। गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 20 जवानों के शहीद होने पर मोदी सरकार को कठोर संदेश देना चाहिए था, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका चीनी कंपनी को सौंपकर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख: चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद

प्रियंका गांधी ने आज ठेके से संबंधित एक न्‍यूज को ट्विट कर लिखा कि, “हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका चीनी कंपनी को सौंपकर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है।

प्रियंका ने चीनी कंपनी को ठेके देने का फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए यह भी कहा कि, तमाम भारतीय कंपनियां भी इस कॉरिडोर (दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर) को बनाने के काबिल हैं।

यह भी पढ़ें- 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार पर भरोसा जताकर, मायावती ने कह दी येे बड़ी बात

बताते चलें कि हाल ही में मोदी सरकार ने चीन की एक कंप‍नी को 11 सौ 26 करोड़ में कॉरिडोर बनाने का ठेका दिया है। सरकार के इस कदम के बाद विपक्ष जहां उसे निशाने पर लिए हुए है, वहीं सोशल मीडिया पर आम लोग भी सवाल उठा रहें हैं, जब लंबें समय से चीनी सैनिक हमारे सैनिकों की बॉर्डर पर जान लेने पर अमादा है, तमाम मार्यादाओं को तोड़कर वह भारत की जमीन पर कब्‍जा करना चाहते हैं, ऐसे में चीनी कंपनी को ठेका देना का क्‍या औचित्‍य है, वह ऐसे हालात में जब भारतीय कंपनियां भी इस कॉरिडोर को बनाने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें- शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर प्रधानमंत्री ने कहा, इनका बलिदान नहीं जाएगा व्‍यर्थ