लखीमपुर खीरी हिंसा पर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, राहुल ने कहा, अगर पिता मंत्री तो कैसे होगी निष्पक्ष जांच

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
राष्ट्रप‍ति से बात करता कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल।

आरयू वेब टीम। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित चाहते हैं कि उन्हें इंसाफ मिले। वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों कि मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या करी उसे सजा मिले और यह भी कहा कि जिस व्‍यक्ति ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक न्याय नहीं मिलेगा। आगे कहा कि हमने राष्ट्रपति से कहा कि मंत्री को उनके पद से हटाया जाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के दो सीटिंग जज के इंक्‍वायरी होनी चाहिए।

वहीं प्रियंका गांधी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि वह आज इस मामले पर सरकार के साथ चर्चा करेंगें। उनकी (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) बर्खास्तगी की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह जनता की मांग है और पीड़ित किसान परिवारों की मांग है। कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने की प्रियंका गांधी से धक्का-मुक्की, नाराज कांग्रेस महासचिव ने जमकर लताड़ा, हिरासत में लेने पर खुद की कमरे की सफाई

बता दें कि पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस ने अजय मिश्रा के बेटे आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा पुलिस को आशीष मिश्रा का तीन दिन का रिमांड मिली है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर में बवाल, कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को BJP मंत्री के बेटे की कार ने रौंदा, आठ की मौत, बोले, टिकैत सरकार होश में न आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने देंगे