T-20 विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया को मिली नई जर्सी

नई जर्सी
टीम इंडिया को मिली नई जर्सी।

आरयू वेब टीम। टी20 विश्‍व कप की शुरुआत हो जाएगी। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की धरती पर ये विश्व कप खेला जाएगा। इस विश्‍व कप में भारतीय क्रिकेट टीम नए अवतार में दिखेगी। इस विश्‍व कप में टीम नई जर्सी में दिखेगी, जिसे आज लॉन्च किया गया। बीसीसीआइ ने कुछ ही दिन पहले ही बता दिया था कि आज के दिन टीम इंडिया की नई जर्सी का ऐलान होगा।

बीसीसीआइ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसे जारी किया है साथ ही बीसीसीआइ की किट स्पांसर एमपीएल स्पोर्ट्स ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस जर्सी को लॉन्च किया है, जो फोटो बीसीसीआइ ने जारी की है उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल इस नई जर्सी को पहने हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, तीन बार गोल्‍ड जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

टीम इंडिया इस विश्‍व कप में ग्रुप-बी में रखा गया है। टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलना है। यह दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगी। पांच नवंबर को टीम को अपना अगला मैच खेलना है और फिर आठ नवंबर को टीम अपना आखिरी मैच ग्रुप मैच खेलेगी। यह दोनों टीमें क्‍वालीफायर से आएंगी। यह दोनों मैच भी दुबई में खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत को जो नई जर्सी मिली है वो पुरानी जर्सी से थोड़ी अलग है। अभी तक टीम इंडिया जो जर्सी पहन रही थी वो गहरे नीले रंग की थी। ये जर्सी भी इसी रंग की है, लेकिन इसका डियायन अलग है। इसके बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी भी दी गई है। पिछली जर्सी में कंधे पर तिरंगा बना हुआ था, लेकिन इस जर्सी में कंधे पर किसी तरह की डिजायन नहीं है।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया कि ऐतिहासिक जीत, ब्रिस्बेन में पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर अपने नाम की सीरीज