आरयू ब्यूरो, लखनऊ। “पढ़ाई नहीं तो फीस व परीक्षा नहीं” की मांग को लेकर सोमवार को समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे दर्जनों सपाईयों को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस की जमकर धक्का–मुक्की भी हुई।
आज समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव‘ के नेतृत्व में प्रदर्शन के लिए गांधी प्रतिमा के नीचे पहुंचें सपाईयों का कहना था कि समाजवादी छात्रसभा दो सप्ताह पूर्व छात्रों की मांग को लेकर एडीएम के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दे चुकी थी। सरकार के ध्यान न देने पर आज उन लोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
गिरफ्तारी से पहले आज दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया, जिसमें कहा गया है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते शिक्षण संस्थाएं बंद रहीं। समाजवादी छात्र सभा की मांग है कि छात्र-छात्राओं की सभी प्रकार की फीस माफ की जाए। छात्रावास के कमरों के किराये का भुगतान सरकार करे। बिना परीक्षा अगली कक्षा में छात्र-छात्राओं को प्रोन्नति दी जाए तथा साल 2020-21 के सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शुल्क में विशेष छूट दी जाए।
यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग-MBA छात्रों को लॉकडाउन में नहीं देनी होगी फीस, टीचरों को भी देना होगा वेतन
वहीं देव ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षण संस्थाओं को परीक्षा की तिथियां घोषित करने के निर्देश दिए थे, लखनऊ विश्वविद्यालय ने तिथियां घोषित कर भी दी, जबकि दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को कोरोना संक्रमित पाया गया। ऐसे में परीक्षाओं के संचालन का निर्णय संवेदनशून्य एवं अमानवीय है। छात्र इसके विरोध में है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कोरोना संकट में शिक्षण संस्थान बंद रहे हैं। आर्थिक एवं सामाजिक जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। प्रारम्भिक कक्षाओं से लेकर उच्चस्तर तक की कक्षाओं का संचालन बंद रहा है। लाखों छात्र घरों में बंद है। ऑनलाइन शिक्षण तकनीकी कठिनाइयों के चलते उपयोगी नहीं है। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप घटने के बजाय बढ़ रहा है। छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। समाजवादी छात्रसभा ने इस संबंध में पोस्टकोर्ड अभियान भी चलाया था।
यह भी पढ़ें- DM आगरा ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, मासूम को लेकर दिया संवेदनहीन बयान तो कांग्रेस बोली इसी वजह से हर मोहल्ले में पहुंचा कोरोना, सपा ने कि कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन करने वालों में समाजवादी छात्रसभा के महेंद्र यादव, कांची सिंह, प्रियंका इंसान, अनिल यादव मास्टर, हर्ष वशिष्ठ, सुमित पाल, सुब्रत अवस्थी, अमर सिंह, यादव, सोमिल सिंह, परवेज आलम, शिवम, अश्विनी वर्मा समेत अन्य मौजूद रहें।