आरयू वेब टीम। बदमाशों की गोली का शिकार हुए गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को इलाज के दौरान यशोदा अस्पताल में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि विक्रम के भाई अनिकेत को डॉक्टर ने आज सुबह इसकी जानकारी दी। मौत की खबर के बाद से पत्रकार के साथियों व परिजनों में काफी आक्रोष है। यहां तक कि परिवारवालों ने विक्रम का शव लेने से भी इंकार कर दिया और अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
विक्रम जोशी की मौत के बाद परिवार और स्थानीय पत्रकारों में काफी गुस्सा है। विक्रम के परिवारवालों ने उनका पार्थिव शरीर लेने से मना कर दिया। उनका कहा है कि जब कि इस केस का मुख्य आरोपित नहीं पकड़ा जाता तब तक वह विक्रम का पर्थिव शरीर नहीं लेंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे। परिवार और स्थानीय पत्रकार अस्पताल में डीएम गाजियाबाद को बुलाने की बात पर अड़े रहे।
अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विक्रम के परिवारवाले और स्थानीय पत्रकारों ने मुख्य दोषी को गिरफ्तार करने व उनके बच्चों की आगे की पढ़ाई का खर्चा प्रशासन से वहन करने के साथ ही बड़ी मुआवजा राशि मृतक पत्रकार को देने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए भारी पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार ने डीएम को मौके पर बुलाने और उनकी मांगें मानने की मांग रखी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की गलतियों की सजा विक्रम को मिली है।
यह भी पढ़ें- पुलिस से छेड़खानी की शिकायत करने पर UP में बदमाशों ने बेटी के सामने पत्रकार को मारी सरेराह गोली, हालत गंभीर
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया कि विक्रम जोशी पर हुए हमले में विजयनगर पुलिस ने उनके भाई अनिकेत जोशी की तहरीर पर छोटू, रवि और आकाश बिहारी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया था।
यह भी पढ़ें- पत्रकार विक्रम जोशी की मौत पर अफसोस जता राहुल ने बोला योगी सरकार पर हमला, “वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज”
घटना के दो घंटे बाद ही पुलिस ने विजयनगर माता कॉलोनी निवासी आरोपित रवि को गिरफ्तार लिया। इसके बाद पुलिस ने चरण सिंह कॉलोनी निवासी छोटू, देवव्रत कॉलोनी निवासी मोहित, विजयनगर सेटर नौ निवासी दलवीर सिंह, चरण सिंह कॉलोनी निवासी आकाश उर्फ लुल्ली, विजयनगर सेक्टर-11 निवासी योगेंद्र, लाल क्वार्टर साहिबाबाद निवासी अभिषेक हल्का व चरण सिंह कॉलोनी निवासी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी माता कॉलोनी निवासी आकाश बिहारी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही।
बता दें कि परिवार की युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर पत्रकार ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद बीते सोमवार की रात बदमाशों ने विक्रम जोशी के सिर में गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले बदमाशों ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा भी था। वारदात के वक्त पत्रकार की दो बेटियां भी वहां थीं।