आरयू वेब टीम। लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में डीजल पर लगने वाले वैट में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। जिसके बाद राजधानी में डीजल 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद हुई वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने अपने इस फैसले में राज्य में डीजल पर लगने वाले 30 प्रतिशत वैट को घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया है। अब दिल्ली में डीजल 73.64 रुपए प्रति लीटर होगा।
यह भी पढ़ें- फिर डीजल के दाम में इजाफा, 82 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा
उन्होंने कहा कि वैट में कटौती के बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारने में अभी कई चुनौतियां सामने हैं, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे। ‘इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपए प्रति लीटर रह जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे।’ फिलहाल, दिल्ली में डीजल 81.94 रुपए प्रति लीटर है। अगर इसी के साथ पेट्रोल के कीमत की बात करें तो राजधानी में 30 जुलाई, 2020 को 80.43 रुपए प्रति लीटर चल रहा है।
बता दें कि फिलहाल दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर गाज़ियाबाद में डीजल की कीमत 73.68 रुपए प्रति लीटर है, वहीं हरियाणा के गुरुग्राम 73.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं केजरीवाल सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए यूपी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी योगी सरकार मांग करेगी कि वह महंगे तेल, महंगी बिजली, महंगी स्कूल फीस से इस आपदा काल मे आम जनता को तुरंत राहत दिलाने का कदम उठाएं।