घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने वाले ‘नेक इंसान’ को केजरीवाल सरकार देगी दो हजार

EC से जवाब

आरयू वेब टीम। 

सड़क दुर्घटनाओं के बाद अकसर समय से घायलों को अस्‍पताल नहीं पहुंचाने के चलते देश में हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है। अब दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार देश में इस पर कुछ हद तक लगाम लगाने के लिए एक बेहतरीन पहल करने जा रही है।

दिल्ली सरकार हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले ‘नेक इंसान’ को 2000 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की एक योजना जल्द शुरू करेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यह जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि ‘नेक इंसान’ योजना से सरकार को उम्मीद है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगने वाला समय कम होगा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा धृतराष्‍ट्र बना चुनाव आयोग, दुर्योधन को लाना चाहता है सत्‍ता में

स्‍वास्थ्‍य मंत्री ने कहा कि सरकार ने फैसला किया कि दिल्ली की सड़कों पर दुर्घटना होने पर घायल को किसी निकटवर्ती सरकारी या निजी अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को दो हजार रूपए देगी।’ उन्‍होंने यह बातें ‘मेल्टिंग पॉट 2020 इन्नोवेशन समिट 2017’ के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए कहा है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू करने जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- नजीब जंग ने दिया इस्‍तीफा, केजरीवाल ने हैरानी के साथ दी शुभकामना

बताते चलें कि केजरीवाल सरकार ने इसी साल इस योजना को मंजूरी दी है। राज्य सरकार ने पश्चिम दिल्ली के सुभाष नगर में किसी की मदद नहीं मिलने से सड़क दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति की मौत के बाद इस प्रस्ताव पर विचार किया था। समझा जा रहा है कि केजरीवाल के इस जान बचाने वाली योजना को दूसरे राज्‍यों की सरकारें की जनहित में अपने यहां लागू करेंगी।

यह भी पढ़ें- आप मेयर पद की उम्‍मीदवार होंगी प्रियंका माहेश्वरी, 19 पार्षद प्रत्‍याशियों के नाम भी घोषित