आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी समेत देशभर के बेरोजगार युवाओं और कई स्वयंसेवी संगठनों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की असफलता, बेरोजगारी के खिलाफ आह्वान कर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार यानी 9 सितंबर 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके लालटेन, मोमबत्ती और दीया जलाया। हालांकि इस मुहीम को बेरोजगार युवाओं और कई स्वयंसेवी संगठनों के अलावा विपक्षी पार्टीयों का भी खुला समर्थन मिला।
वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं ने दीया, मशाल व मोमबत्ती जलाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रात को 09 बजे मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया। देश में बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से केंद्र व प्रदेश सरकार की आलोचना की।
सपाईयों ने कहीं मोमबत्ती, तो कहीं जलाई मशाल
बेरोजगारी के खिलाफ पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने कहीं मोमबत्ती तो कहीं मशाल जलाकर विरोध जताया। वहीं, अखिलेश यादव ने घर में मोमबत्ति जलाई तो, सपा के राज्यसभा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने अपने घर में दीपक जलाकर विरोध दर्ज कराया, जबकि पार्टी कार्यालय में एमएलसी सुनील सिंह साजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया। जानकीपुरम इलाके में समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेता के नेतृत्व में मशाल जलाकर विरोध जताया।
यह भी पढ़ें- #MannKiBaat: बोले PM मोदी, कोरोना से लड़ाई में हर नागरिक सिपाही, रमजान, दीया व थाली को लेकर भी कहीं ये बातें
कैंडल मार्च कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बेरोजगारी का विरोध करने और कैंडल मार्च कांग्रेसी युवा कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। अचानक दर्जनों कार्यकर्ता हजरतगंज के श्रीराम टॉवर के पास कैंडल मार्च निकालने पहुंचे थे। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में लिया गया हैं। यूथ कांग्रेस के नेताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा हैं यह युवक कांग्रेस के नेता आज बेरोजगार युवाओं के पक्ष में मोमबत्ती, टार्च जलाकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। युवक कांग्रेस के नेता “9 तारीख को 9 मिनट अभियान” के समर्थन में कार्यक्रम करने वाले थे।
ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा था #9Baje9Minute
बेरोजगारों की इस मुहीम को सोशल मीडिया पर पूर्व आइएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के अलावा हंसराज मीना समेत लाखों लोगों का समर्थन हासिल था। यहीं वजहें है कि देर रात तक बेरोजगारों की मुहीम #9Baje9Minute ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रही थी।
यह भी पढ़ें- #9बजे9मिनट: प्रधानमंत्री के दिये जलवाने को कुमारस्वामी ने बताया भाजपा का छिपा एजेंडा, ये आरोप भी लगाए
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1303743816684302336?s=20
देश के युवाओं को रोजगार चाहिए।
उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए।
इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है।
आखिर कब तक? #9बजे9मिनट
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 9, 2020
Youth raising voices for employment.#9बजे9मिनट #9Baje9Minute pic.twitter.com/Cl1tGbHEqH
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 9, 2020
आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया
सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दियाआज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट pic.twitter.com/5HKiK2u2fL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
करोड़ों युवाओं के जीवन से बेरोजगारी का अंधेरा भगाने और एक नया बिहार बनाने के लिए आज 9 तारीख़ को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लालटेन जलाकर बेरोजगारी के खिलाफ चल रही मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
ये बिहार में जो बेरोजगार है
उसके ज़िम्मेवार
नीतीश कुमार है#9Baje9Minute #9बजे9मिनट pic.twitter.com/elerzOmKeN— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2020
नौजवान है बेहाल
जलाईये मशालबताओ सरकार
कहां है रोज़गार'मन की बात' नहीं
युवाओं को हक चाहिएनिजीकरण नहीं
सरकारी उपक्रम चाहिएचुप्पी नहीं
अब जवाब चाहिए#9बजे9मिनट pic.twitter.com/OguFgYjwu7— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) September 9, 2020