अमृतसर ट्रेन हादसा: ट्रैक पर प्रदर्शन करने वालों को हटाने पहुंची पुलिस से भिड़े लोग, किया पथराव, पुलिसकर्मी घायल

अमृतसर ट्रेन हादसा
पुलिस से बहस करते प्रदर्शनकारी।

आरयू वेब टीम। 

अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पटरियों को अवरोधित कर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं रविवार को प्रदर्शनकारियों से पटरी खाली कराने पहुंची पंजाब पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोग नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें बलपूर्वक हटाकर रेल मार्ग साफ कराया। पटरी से हटाए जाने के बाद गुस्‍साए प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मी के साथ झड़प की और उनपर पथराव किया, जिसमें कुछ पुलिस व पत्रकार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- अमृतसर: ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रही भीड़ को दो ट्रेनों ने काटा, 60 की मौत, 51 घायल, देखें Live वीडियो

पुलिस अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि इस झड़प में पंजाब पुलिस का एक कमांडो और एक फोटो पत्रकार घायल हो गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्य पुलिस के कमांडो के अलावा पंजाब पुलिस एवं त्वरित कार्य बल के कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- रेल हादसा: पत्‍नी के बचाव में उतरे सिद्धू, कहा जानबूझ कर नहीं किया गया हादसा

अधिकारियों ने बताया कि रेल यातायात सामान्य करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटाने के थोड़ी ही देर बाद यह झड़प हुई। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया। वहीं हालात को देखते हुए पुलिस ने लाउडस्पीकर पर घोषणा कर लोगों से घरों के भीतर ही रहने के लिए निर्देश दिए हैं।

बता दें कि स्थानीय निवासियों ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ट्रेन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू किया था, जिसके बाद से रेल यातायात बाधि‍त हो गया था।

यह भी पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसे पर योगी आदित्‍यनाथ के अलावा दिग्‍गजों ने जताया अफसोस, कहीं ये बातें