सीएम आवास पर प्रदर्शन कि तैयारी कर रहीं मुनव्‍वर राणा की बेटी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्‍ट

हाउस अरेस्‍ट
सुमैया राणा के घर के बाहर तैनात पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन एक्‍ट व एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चर्चा में आईं शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। साथ ही पुलिस ने सुमैया के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। सुमैया ने मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर दो बजे प्रदर्शन का आहवान किया था। जिसकी भनक पुलिस को लगते ही पुलिस ने ये कार्रवाई की साथ ही उन्‍हें नोटिस भेजा है।

वहीं सुमैया का आरोप है कि उन्हें घर में नजरबंद किया गया है। सुमैया का आरोप है कि उनके घर के बाहर तकरीबन 30-40 पुलिसवाले रात से ही बिठा दिए गए। उनके अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। तलाशी ली जा रही है, जो गलत है। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि वह कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं है या कोई अपराधी नहीं है जो उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है।

उधर, मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल बढ़ा दी गई है। वहीं इस मामले में पुलिस की तरफ से धारा 144 का हवाला देकर उन्हें उनके घर में रहने की बात कही गई है। धारा 144 के अंतर्गत हजरतगंज थाना इलाकों में प्रतिबंधित है। फिलहाल को पुलिस के द्वारा एक नोटिस देकर धरना रद्द करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- बेटियों पर FIR पर नाराज हुए मुनव्‍वर राना, पूछा शहर में धारा 144 लागू तो गृह मंत्री की जनसभा कैसे

गौरतलब है कि सुमैया राणा ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से आहवान कर मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ मुख्‍यमंत्री आवास पर ताली और थाली पीटने का एलान किया था। वे महिला अपराध और कोविड संक्रमण रोक पाने में असमर्थ सरकार के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन करने जाने वाली थीं।

मालूम हो कि शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने नागरिकता संशोधन कानून और जनगणना के खिलाफ प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। लखनऊ के घण्टाघर पर हुए प्रदर्शनों में सैयद उजमा परवीन और सुमैया राणा ने हिस्‍सा लिया था।  पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शायर मुनव्वर राना की बेटी समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। ये मुकदमे रास्ता जाम कर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल करने, धारा 144 का उल्लंघन और बलवा करने के आरोप में दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें- UP में पूरी तरह लॉकडाउन खत्‍म, अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें