अफगानिस्तान के उपराष्‍ट्रपति के काफिले पर हमला, दस की मौत, 12 घायल

अफगानिस्तान
ब्लास्ट के बाद सड़क पर दिखा तबाही का मंजर।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। अफगानिस्तान के काबुल शहर के तैमनी क्षेत्र में बुधवार सुबह उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के काफिले पर जबर्दस्त हमला हुआ है। इस हमले में दस लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं। उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने विस्फोट की पुष्टि की है, हालांकि उपराष्ट्रपति स्वस्थ हैं।

उपराष्‍ट्रपति सालेह के बेटे एबाद सालेह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आश्‍वासन देना चाहता हूं कि मैं और मेरे पिता दोनों ही सुरक्षित हैं और हमारे साथ का कोई भी व्‍यक्ति शहीद नहीं हुआ है। सब लोग सुरक्षित हैं।’ एबाद अपने पिता के साथ यात्रा कर रहे थे। इससे पहले भी सालेह के ऊपर पिछले साल जानलेवा हमला हुआ था जिसमें 20 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- दो बड़े धमाके से दहला अफगानिस्तान, 24 की मौत, राष्ट्रपति की सभा और अमेरिकी दूतावास को बनाया गया निशाना

बताया जा रहा है कि धमाके के बाद काफिले की गाडि़यों के परखच्‍चे उड़ गए। आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कों पर हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। बता दें कि आज ही के दिन 19 साल पहले तालिबान के विरोधी नेता रहे अहमद शाह मसूद की भी हत्‍या कर दी गई थी।

माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे तालिबान और पाकिस्‍तान के आतंकी गुटों का हाथ है। अफगान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उधर, घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। विस्‍फोट के कारण इलाके में आग लग गई थी जिसे फायर फाइटर्स ने बुझा दिया है। अभी तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: तालिबान का कुंदुज शहर पर बड़ा हमला, अस्पताल में मरीजों को बनाया बंधक