आरयू वेब टीम। कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर देश में विभिन्न स्थानों पर हो रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किसान बिल के खिलाफ आवाज उठाई है। केजरीवाल ने रविवार को गैर बीजेपी दलों से एकजुट होने की अपील करते हुए इन बिलों को राज्यसभा मेें पास नहीं होने देने का आह्वान किया है।
राज्यसभा में विधेयकों पर चर्चा के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, “आज पूरे देश के किसानों की नजर राज्यसभा पर है। राज्यसभा में भाजपा अल्पमत में है। मेरी सभी गैर भाजपा पार्टियों से अपील है कि सब मिलकर इन तीनों बिलों को हरायें, यही देश का किसान चाहता है।”
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को बताया किसान विरोधी, केंद्र सरकार से किया वापस लेने की मांग
केजरीवाल ने इससे पहले अपने ट्वीट में कहा था, “केंद्र के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे। मेरी सभी गैर भाजपा पार्टियों से विनती है कि राज्यसभा में एकजुट होकर इन विधेयकों का विरोध करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी एमपी मौजूद हों और वॉकआउट का ड्रामा ना करें। पूरे देश के किसान आपको देख रहे हैं।”
वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में दो बिल पेश करते हुए कहा कि दोनों विधेयक ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में इससे परिवर्तन आएगा। किसान देश में कहीं भी अपनी उपज को आसानी से बेच सकेंगे। मैं किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ये बिल न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़ा हुआ नहीं है।