आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ के नवाद क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षाबलों ने यहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षा अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने मौंके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। जिसके बाद खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गालीबारी की सुरक्षबालों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरु हो गई। वहीं सुरक्षाबलों ने रात भर क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी रखी और मुठभेड़ सुबह फिर से आरम्भ हो गई।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कोशिश की जा रही है कि आतंकी के संगठन का पता लग जाए। वहीं सोमवार को जब घेराबंदी की जा रही थी, उस समय सीआरपीएफ का एक जवान गोलीबारी में घायल हो गया था, जिन्हें बाद में 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश में लगा है। ड्रोन और सुरंग की साजिशें नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान ने इस बार प्लास्टिक की पाइप में हेरोइन व हथियार डालकर चार आतंकियों को जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर से घुसपैठ करवाने की कोशिश करवाई, लेकिन नाकाम रहा। बीएसएफ की त्वरित कार्रवाई के बाद आतंकी पाइप भारतीय क्षेत्र में फेंककर जान बचाते हुए उल्टे पांव वापस भाग गए। इसके बाद बीएसएफ ने पाइप को बरामद किया। छह इंच मोटी और बीस फीट लंबी प्लास्टिक की पाइप में 62 किलो हेरोइन, दो चाइनीज पिस्तौल, चार मैगजीन और सौ कारतूस बरामद हुए थे।