मुख्यमंत्री का अफसरों को निर्देश कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हाई रिस्क ग्रुप को टारगेट कर ज्यादा से ज्यादा कराएं टेस्ट

बैठक करते सीएम योगी
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बुधवार को सीएम योगी ने टीम इलेवन के साथ बैठक की। अपने आवास पर अफसरों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलावा को रोकने के लिए हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट कराएं जाए।

सीएम ने कहा है कि हाई रिस्क ग्रुप का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए, इससे कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी जनता का आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराएं।

सुबह-शाम डीएम और सीएमओ करें बैठक

वहीं मुख्‍यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा है कि यूपी के सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता के साथ संचालित किए जाएं। इसके लिए डीएम और सीएमओ रोज बैठक कर स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करें। यह बैठक सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर में की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मेयो समेत चार प्राइवेट अस्‍पतालों में भर्ती व रेफर किए 48 कोरोना मरीजों की मौत, DM लखनऊ ने मांगा जवाब

ऑक्‍सीमीटर के माध्यम से लोगों के ऑक्‍सीजन…

मुख्यमंत्री ने कहा है कि डोर-टू-डोर सर्वे तेजी से किया जाए। सर्वे के दौरान पल्स ऑक्‍सीमीटर के माध्यम से लोगों के ऑक्‍सीजन स्तर की जांच की जाए। निर्धारित स्तर से कम ऑक्‍सीजन वाले व्यक्तियों को अस्पताल भेजकर वहां उनकी विस्तृत जांच एवं आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित कराएं ओपीडी सेवा

इसके अलावा आज सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि नॉन-कोविड अस्‍पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप ओपीडी सेवा संचालित कराएं। साथ ही सभी सावधानियां बरतते हुए सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ओपीडी सुविधा प्रारंभ की जाए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 40 हजार के पार, कैबिनेट मंत्री ने DM-CMO को दिए ये खास निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री ने आरोग्य मेला शुरू करने के संबंध में भी अधिकारियों से तैयारी करने को कहा है। इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि भी होगी। उन्होंने कोविड-19 के प्रति जनता को जागरूक करने के अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने एक दिन में ली रिकॉर्ड 113 लोगों की जान, 15 संक्रमितों की मौत के साथ लखनऊ पहुंचा सबसे आगे, मरीजों का आंकड़ा तीन लाख 24 हजार के पार