यूक्रेन में दर्दनाक हादसा, विमान के जमीन से टकराने के चलते 22 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

यूक्रेन
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। यूक्रेन में एयरफोर्स का एक विमान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में मिलिट्री कैडेट्स समेत 22 लोग मारे गए। वहीं दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में खारकीव इलाके में यह हादसा हुआ। यूक्रेन के एक मंत्री ने हादसे की जानकारी दी है। हादसा उस समय हुआ जब विमान लैंड करते वक्‍त जमीन से टकरा गया।

घटना के बारे में एक अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एंटोनोव -26 परिवहन विमान स्थानीय समयानुसार रात 8:50 बजे (17:50 जीएमटी), चुहिव सैन्य हवाई अड्डे से दो किलोमीटर (एक मील) की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाने सफलत मिली। हादसे में 22 लोग मारे गए, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बेहद दुखद और दुर्भाग्य पूर्ण घटना हैं, इस घटना लिये जो भी जिम्मेदार हैं उसे सजा देना भी जरुरी हैं|

यह भी पढ़ें- अभ्‍यास के दौरान पाकिस्‍तान का लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, दो पायलटों की मौत

वहीं मंत्री एंटोन गेराशेंको ने स्‍थानीय मीडिया बताया कि हादसे में 22 लोग मारे गए हैं, जबकि दो घायल हुए हैं। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट प्लेन में 28 लोग सवार थे। इनमें से 21 मिलिट्री स्टूडेंट्स थे, जबकि सात विमान के क्रू के सदस्य थे।

मंत्री ने बताया कि हादसे की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह आज इलाके का दौरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह तत्काल हादसे की जांच के लिए एक आयोग गठित रहे हैं। यह आयोग हादसे के कारणों की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें- केरल में रनवे पर फिसला विमान, दो हिस्‍सों में बंटा, पायलट समेत 17 की मौत, 123 घायल