आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस ने एक बार फिर बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 11 लोगों की जान ली है, जबकि इतने ही घंटों में 549 नए संक्रमित मिलें हैं। मौतों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर आज कानपुर नगर था, यहां सात संक्रमितों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। वहीं लखनऊ के बाद संख्या के नजरिए से 263 नए संक्रमितों की पुष्टि आज प्रयागराज में हुई हैं।
बताते चलें कि बीते कई दिनों से यूपी के 75 जिलों में से न सिर्फ लखनऊ में सबसे अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, बल्कि सबसे बड़ी संख्या में संक्रमित भी यहीं मिले रहें हैं। यही वजहें है कि यूपी के अन्य शहरों के मुकाबले लखनऊ में अब तक सबसे अधिक 675 लोगों ने न सिर्फ कोरोना से जान गंवाई है, बल्कि वर्तमान में कोरोना के सबसे अधिक 7914 सक्रिय मरीज भी यहीं हैं।
यह भी पढ़ें- मेयो समेत चार प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती व रेफर किए 48 कोरोना मरीजों की मौत, DM लखनऊ ने मांगा जवाब
वहीं यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना से कुल तीन लाख 87 हजार 85 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से तीन लाख 25 हजार आठ सौ 88 मरीज ठीक हो चुकें हैं, वहीं पांच हजार पांच सौ 94 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है। वर्तमान में यूपी के सभी शहरों में कोरोना के कुल 55 हजार छह सौ तीन सक्रिय मरीज हैं, जिनका संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।
इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों की बात की जाए तो यूपी में कोरोना ने कुल 77 लोगों की जान ली है, जबकि चार हजार चार सौ तीन नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।