आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव का जबरन अंतिम संस्कार कराने के मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी गुस्सा जाहिर किया है। हाथरस पुलिस को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा है कि बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार, रोष
मायावती ने इस मामले में बुधवार को ट्विट कर अपना व बसपा का पक्ष रखा। यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विट कर कहा है कि यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अंतिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती की मौत पर मायावती ने जताया अफसोस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में कि मुकदमा चलाने की मांग
वहीं अपने अगले ट्विट में बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस संगीन प्रकरण का स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो यह बेहतर होगा, वरना इस जघन्य मामले में यूपी सरकार व पुलिस के रवैये से ऐसा कतई नहीं लगता है कि गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद भी उसके परिवार को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा मिल पाएगी।