आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या में जहां रोज इजाफा हो रहा है। वहीं प्रभावशाली लोग भी इसकी चपेट में आने से खुद को नहीं बचा पा रहें हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आयी है। इसकी पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उप मुख्यमंत्री ने आज शाम शोशल मीडिया के जरिए की है।
केशव मौर्या ने ट्विट करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था, आज आयी रिपोर्ट के अनुसार वह कोरोना संक्रमित है।
साथ ही डिप्टी सीएम ने लोगों से कहा है कि आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की अस्पताल में मौत, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर किया गया था भर्ती
वहीं आज यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना के तीन हजार नौ सौ 46 नए संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते 54 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस आंकड़े के साथ ही जहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर पांच हजार नौ सौ 17 हो गयी है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 49 हजार एक सौ 12 तक पहुंच गयी है।
लखनऊ में मिलें सबसे ज्यादा 520 मरीज, नौ की मौत
हाल के दिनों की तरह शनिवार को भी राजधानी लखनऊ में प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले कोरोना के सबसे अधिक 520 नए मरीज मिलें हैं, जबकि सार्वधिक नौ लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत
इस मामले में दूसरे नंबर पर कानपुर नगर रहा। यहां पिछले 24 घंटों में छह लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। हालांकि कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या अन्य कई शहरों से काफी कम मिली है।
कानपुर नगर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 152 नए मरीज मिलें हैं। जबकि नए मरीजों के मामले में लखनऊ के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी रहा। यहां कोरोना के 193 नए मरीज मिलें हैं, जबकि तीन लोगों ने कोविड 19 के चलते दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें- मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स व बाजार में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए DM लखनऊ ने जारी किए ये आदेश, अब बिना मास्क नहीं मिलेगा सामान, अन्य नियम भी पड़ेगा मानना
यूपी के कुल आंकड़ों की बात करें तो तीन लाख 51 हजार नौ सौ 66 लोग जहां कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि पांच हजार नौ सौ 17 मरीज की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना के 49 हजार एक सौ 12 सक्रिय मरीज उत्तर प्रदेश में है।