आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ खंड शिक्षक स्नातक सीट के लिए शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। यूपी विधान परिषद शिक्षक-स्नातक चुनाव के लिए प्रदेश में पांच नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसके बाद स्नातक सीट से कांति सिंह पहली उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया।
आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच कांति सिंह ने मंडलायुक्त रंजन कुमार के सामने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के वक्त कांति सिंह के साथ पूर्व एमएलसी एसपी सिंह भी मौजूद थे। प्रदेश मे एमएलसी चुनाव को लेकर पांच नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है जो 12 नवंबर तक चलेगी। हर क्षेत्र मे सुबह 11 बजे तीन बजे तक मंडलायुक्त कार्यालय कक्ष संख्या नौ में नामांकन किया जा रहा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे मिला कहां से टिकट
लखनऊ खंड निर्वाचन सीट के लिए राजधानी के अलावा रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, बाराबंकी और प्रतापगढ़ में निर्वाचन होना है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर के मुताबिक नामांकन में आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना होगा। चार सेट में पर्चा दाखिल किया जा सकता है। प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो लोग ही पर्चा दाखिल करने न्यायालय में आ सकते हैं। आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
उन्होंने पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम दो वाहन का ही इस्तेमाल करेंगे जिसके लिए भी अनुमति लेनी होगी। सामन्य प्रत्याशी के लिए दस हजार रुपए जमानत राशि और अनुसूचित जाति के लिए पांच हजार होगी। प्रशासन ने आचार संहिता के पालन के लिए विशेष टीमें बनायी हैं। आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।