चुनाव आयोग ने कि UP-MP व बिहार समेत इन राज्‍यों के उपचुनाव के तारीखों की घोषण, तीन व सात नवंबर को डाले जाएंगे वोट

चुनाव आयोग

आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और 56 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों कि घोषणा कर दी है। तीन और सात नवंबर को वोटिंग होने के बाद दस नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा आदि जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तीन नवंबर तय की गई है, जबकि बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर वोटिंग सात नवंबर को होगी।

यूपी में उपचुनाव की तारीखों का एलान करते हुए चुनाव आयोग बताया कि उत्‍तर प्रदेश में तीन नवंबर को सात सीटों पर उपचुनाव होंगे और 10 नवंबर को रिजल्ट आएगा। जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें नौगवा सादात, बुलंदशहर, टुंडला (सुरक्षित), बेंगरमऊ, कानपुर जिले की घाटमपुर (सुरक्षित), देवरिया जिले की देवरिया विधानसभा तथा जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा शामिल है।

चुनाव आयोग ने बैठक के बाद बताया कि 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों के लिए तील नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट और मणिपुर के दो सीटों के लिए सात नवंबर को वोटिंग होगी। दस नवंबर को गिनती की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में एक सीट, गुजरात की आठ सीट, हरियाणा की एक सीट, झारखंड की दो सीट, कर्नाटक की दो सीट, मध्य प्रदेश की 28 सीट, मणिपुर की दो सीट, नगालैंड की दो सीट, ओडिशा की दो सीट, तेलंगाना की एक सीट और उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं। साथ ही बिहार की एक लोकसभा सीट पर सात नवंबर को उपचुनाव होने हैं।

सबसे ज्यादा 27 सीटें मध्य प्रदेश विधानसभा की हैं जहां उपचुनाव होंगे। यहां सामूहिक दल बदल से कई विधायक अयोग्य हुए थे। दूसरी ओर गुजरात की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। गुजरात की जिन आठ सीटों पर मतदान होगा उनमें बोटाद, गढडा, कपराडा, करजन, डांग, अबडासा, लिमडी, और मोरबी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्‍याशी, रामपुर के स्‍वार से हैदर व बांगरमऊ से आरती पर जताया भरोसा

जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें गुजरात की आठ सीट, यूपी की सात, झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, ओडिशा और कर्नाटक की दो-दो और तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की एक एक सीट हैं। वहीं, चुनाव आयोग केरल, तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव फिलहाल नहीं कराएगा। आयोग ने इसके पीछे वजह बताई है कि इन राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव कराने में कुछ दिक्कतों की बात कही थी।

उपचुनावों की अधिसूचना नौ अक्टूबर को जारी की जाएगी, जबकि बिहार में एक संसदीय सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन जमा की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। बिहार और मणिपुर के लिए यह तारीख 20 अक्टूबर निर्धारित है। नामांकन की जांच 17 अक्टूबर को होगी, बिहार और मणिपुर के लिए यह तारीख 21 अक्टूबर है। उपचुनावों में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है। मतदान की तारीख तीन नवंबर और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।