आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला की उम्र 25 साल से कम होने के कारण उनकी विधायकी रद्द करते हुए स्वार सीट पर उपचुनाव का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना व जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यन की पीठ ने शुक्रवार को कहा, ‘चुनाव आयोग को स्वार सीट के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाता है।’ गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अब्दुल्ला द्वारा दायर दो अपीलों की सुनवाई कर रही है। इनमें से एक उनकी विधायकी को खारिज करने को चुनौती देने वाली है और दूसरी चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने से रोकने को लेकर।
यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में सपा संस्थापक के उतरने पर बोले स्वतंत्र देव, ढाल की तरह मुलायम सिंह को इस्तेमाल कर रहें अखिलेश
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 17 जनवरी को अब्दुल्ला का चुनाव रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। साथ ही चुनाव आयोग व पराजित बसपा प्रत्याशी नवाज अली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि अब्दुल्ला की उम्र को लेकर स्कूल रिकॉर्ड के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज पेश किए गए हैं, जिनसे उनकी चुनाव लड़ने की पात्रता को लेकर संदेह पैदा होता है।