आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ वर्षीय पोती दिवाली की रात पटाखे जलाने से बुरी तरह झुलस गई थी, जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने दमतोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ल के अनुसार दिवाली के दिन सांसद की बहू रिचा बेटी कीया को लेकर पोनप्पा मार्ग स्थित अपने मायके गईं थीं। वहां बहुत सारे बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे। इस दौरान किसी ने पटाखा जलाया जिससे कीया बुरी तरह घायल हो गई।
यह भी पढ़ें- NGT के आदेश पर योगी सरकार ने लखनऊ-वाराणसी समेत इन 13 शहरों में लगाया पटाखे जलाने पर रोक
उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके 60 प्रतिशत तक जलने की जानकारी दी थी। वहीं डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में दिल्ली रेफर कर दिया था, जिसके बाद बच्ची को एयर ऐंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जानें की तैयारियां चल रही थी। इससे पहले ही बच्ची की आज मौत हो गई। वहीं मौत की खबर मिलते ही प्रयागराज स्थित घर में कोहराम मच गया, लोग सांसद के घर पहुंचने लगे।
इकलौती बेटी ने दी थी कोरोना को मात
बता दें कि सांसद के इकलौते बेटे मयंक की शादी 2007 में हुई थी। कीया उनकी इकलौती बेटी थी। मालूम हो कि अभी कुछ ही दिन पहले रीता बहुगुणा जोशी की बहू रिचा के साथ पोती कीया कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं। तीनों को पीजीआइ लखनऊ से मेदांता दिल्ली शिफ्ट किया गया था, जहां सांसद के पति पीसी जोशी पहले से एडमिट थे।