आरयू वेब टीम। दिल्ली में बढ़ते कोरोना प्रकोप को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें केजरीवाल ने मंगलवार को छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। साथ ही भेजे गए प्रस्ताव में शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित रखने की अनुमति मांगी है।
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है कि अगर किसी बाजार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाजत दी जाए। वहीं अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही शामिल होंगे। उपराज्यपाल के पास इसे अप्रूवल के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना को लेकर गृह मंत्री की CM केजरीवाल के साथ आपात बैठक, दोगुनी टेस्टिंग व बढ़ेंगे ICU बेड
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह हर राज्य सरकारें और केंद्र मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं, उससे हम जरूर जीत पाएंगे। उन्होंने केंद्र को शुक्रिया अदा किया है कि उसने दिल्ली सरकार द्वारा मांगे गए आइसीयू बेड उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। केजरीवाल को उम्मीद है कि केंद्र जब उन्हें 750 आइसीयू बेड मुहैया कराएगा तो हालात ठीक होंगे, जिसके लिए उनका धन्यवाद है।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारें कोरोना से लड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन यह बीमारी तब तक नहीं जाएगी जब तक हम सब एहतियात नहीं बरतते। उन्होंने सबसे हर हाल में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना महामारी की तीसरी लहर खत्म होने जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना से लड़ने के व्यापक बंदोबस्त हैं और आने वाले दिनों में केस कम हो जाएंगे।