आरयू ब्यूरो, लखनऊ। किसानों के भारत बंद प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को लखनऊ में पुलिस का एक चौकी इंचार्ज ही दुकानें बंद कराने लगा इस बीच किसी ने एसआइ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही सरोजनीनगर कोतवाली की बदालीखेड़ा चौकी इंचार्ज राम सुधार यादव को शासन की मंशा के विपरीत काम करता देख पुलिस उपायुक्त मध्य ने मनमानी करने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर दारोगा बदालीखेड़ा स्थित पप्पू स्वीट हाउस इसके अलावा सोनू गुप्ता निवासी रामनगर भिलावां और शुभम कुमार गुप्ता की दुकानें बंद करा रहे थे। दारोगा उन्हें भारत बंद का हवाला दे रहे थें।
यह भी पढ़ें- यूपी में मिलाजुला रहा भारत बंद का असर, लखनऊ-कानपुर समेत जानें किन शहरों में क्या रहा हाल
वहीं आज लखनऊ के विभिन्न स्थानों एवं विभिन्न पार्टियों संगठनों ऐसे 80 लोग जो बिना अनुमति धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें ईको गार्डन भेजा गया। इसके अलावा 16 लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्यवाही की गई। जबिक अन्य को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें-साइबर सेल में तैनात दरोगा के फ्लैट में महिला की गोली लगने से मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस
आज पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोड़ा, जेसीपी नीलाब्जा चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की मदद से प्रदर्शन को रोकने और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से नियंत्रित करने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत 56 प्रमुख संवेदनशील स्थान चयनित किए गए थे। जहां भारी पुलिस बल और बैरीकेडिंग लगाई गई थी। जिससे आम जन को प्रदर्शन के दौरान कोई दिक्कत न हो।