आरयू वेब टीम। इन दिनों प्रकाश झा की वेब सीरीज खासा विवादों में है। अब राजस्थान के जोधपुर की अदालत ने ‘आश्रम’ वेब सीरीज के खिलाफ दर्ज शिकायत के मामले में निर्माता प्रकाश झा और अभिनेता बॉबी देओल को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।
जिला और सेशन कोर्ट में रविंद्र जोशी की अदालत ने यह आदेश वकील कुश खंडेलवाल की याचिका पर दिए हैं, हालांकि कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश देने से इनकार किया है।
मैक्स प्लेयर पर रिलीज हुई आश्रम सीरीज में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाई है। सीरीज में बेहद बोल्ड सीन के साथ दिखाया गया है कि बाबा निराला अपने आध्यात्मिक आश्रम में ड्रग्स और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे कारनामों में लिप्त हैं।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री से मुलाकात कर “गंगाजल” के निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, UP के लिए अवसर लेकर आएगी फिल्म सिटी
वेब सीरीज में हिंदू धर्म गुरुओं को बलात्कारी, भ्रष्टाचारी और ड्रग्स का व्यापार करने वाला बताया गया है, जिसे लेकर शुरुआत से ही विवाद था। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जो काफी हिट रहे हैं, हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि इस वेब सीरीज के जरिए उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। लिहाजा इस पर बैन लगाया जाए।
यह भी पढ़ें-Video: एकता कपूर की वेब सिरीज XXX Uncensored का ट्रेलर रिलीज, लोग बता रहें भारतीय संस्कृति पर हमला
इस वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी भी हैं, जिनके काम की काफी तारीफ हुई हैं। त्रिधा चौधरी इस वेब सीरीज के बाद इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। हर दिन उनकी कोई न कोई फोटो और वीडियो वायरल होती रहती है।