मुख्यमंत्री से मुलाकात कर “गंगाजल” के निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, UP के लिए अवसर लेकर आएगी फिल्‍म सिटी

नोएडा फिल्म सिटी
सीएम योगी से मुलाकात करते फिल्म निर्देशक प्रकाश झा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नोएडा में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा के बाद से बॉलीवुड में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा। बॉलीवुड के अभिनेता तथा निर्माता-निर्देशक भी समय-समय पर सीएम से विचार-विमर्श कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने सीएम योगी से मुलाकात की।

लखनऊ पहुंचे प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक व लेखक प्रकाश झा ने आज मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान झा ने नोएडा फिल्म सिटी के बारे में योगी से चर्चा की। वहीं योगी ने उनसे कहा कि यह सिर्फ प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी होगी।

गंगाजल फिल्म बनाने वाले निर्देशक प्रकाश झा ने कहा कि मनोरंजन जगत को लेकर उत्तर प्रदेश में बन रहा माहौल उत्साहित करने वाला है। यह पूरे प्रदेश के लिए एक अवसर लेकर आएगा। वहीं प्रकाश झा कि भी योजना लखनऊ के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में फिल्मों की शूटिंग करने की है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी ने बॉलीवुड हस्तियों के साथ बैठक कर कहा, यह बनेगी भारत के पहचान की प्रतीक

इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बीती एक दिसंबर को मुंबई में सीएम योगी से मुलाकात कर अपनी फिल्म राम सेतु की शूटिंग अयोध्या में करनें की इच्‍छा जाहिर की थी, जिसे सीएम ने हरी झंडी दे दी है।

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री हाल ही में मुंबई गए थे, जहां कई कलाकारों फिल्म निर्माताओं ने उनसे मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री नें कलाकारों, निर्माता और निर्देशकों के साथ बातचीत में कहा था कि हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। फिल्म सिटी आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें। उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने की CM योगी से मुलाकात, फिल्‍म सिटी निमार्ण पर हुई चर्चा