आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2021 के लिए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड किए जाने की अंतिम तारीख को संशोधित करते हुए पांच जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी है। अब पांच जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुई विषम परिस्थितियों को देखते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के लिए संशोधन किया गया है। दिनेश शर्मा ने ये भी बताया कि यूपी बोर्ड ने कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने की अंतिम तारीख संशोधित करते हुए पांच जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली और इससे संबंधित कोष पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर दस जनवरी 2021 कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री, CBSE परीक्षा शुरू होने से काफी पहले जारी होगी डेटशीट, JEE-NEET के सिलेबस पर भी कही ये बातें
डिप्टी सीएम ने बताया कि सत्र 2020-21 के कक्षा नौ और कक्षा 11 के छात्र छात्राओं का प्रवेश लेने और उनका पंजीकरण शुल्क लेकर अग्रिम पंजीकरण की तारीख को भी बढ़ाते हुए दस जनवरी, 2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एक साथ जमा करने और जमा किए गए।
वहीं पंजीकरण शुल्क की सूचना व छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर दस जनवरी, 2021 कर दिया है। डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड ने पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली और इससे संबंधित कोष पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 जनवरी, 2021 कर दिया है।