#UPBoardResult2019: 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट, जानें जरूरी अपडेट

यूपी बोर्ड रिजल्‍ट
छात्रों की प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। 

काफी समय के इंतजार के बाद यूपी बोर्ड के हाईस्‍कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम शनिवार की दोपहर घोषित कर दिए गए हैं। शुरूआती जानकारी के अनुसार 12वीं यूपी बोर्ड के 70.06 प्रतिशत, जबकि हाईस्‍कूल के 80.07 फीसदी छात्र-छात्राओं को इस बार सफलता मिली है। यूपी बोर्ड में इस बार 51 लाख 54 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।

हाईस्कूल में गौतम रघुवंशी और 12वीं में तनु तोमर टॉपर बने। कक्षा बारह में टॉपर बनने वाली तनु यूपी के बागपत की रहने वाली हैं। वहीं हाईस्कूल में टॉप आने वाले गौतम रघुवंशी कानपुर के रहने वाले हैं। तनु को कुल 97.80 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय को 95.20 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद प्रयागराज की अकांक्षा शुक्ला को 94.80 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

वहीं हाईस्कूल में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी को कुल 97.17 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद बाराबंकी के शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद बाराबंकी के ही तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 प्रतिशत नंबर मिले हैं।

परिणाम जारी होने के साथ ही अब स्‍टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर यहां से क्लिक कर अपना रिजल्‍ट सीधे देख सकते हैं। इसके अलावा आप हाईस्‍कूल व इंटर का परिणाम देखने के लिए वेबसाइट http://upresults.nic.in और http://results.gov.in पर भी क्लिक कर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-बोले अखिलेश, युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती योगी सरकार, परीक्षा के समय पेपर भी हो जाते हैं लीक

वहीं एकाएक ज्‍यादा यूजर होने की वजह से यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने या स्लो होने या फिर इंटरनेट नहीं चलने पर आप इस तरह से भी रिजल्ट देख सकते हैं-

सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UP10 अथवा UP12 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। उदाहरण UP12 123456

– अब इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें।

– आपका रिजल्ट मोबाइल पर बिना इंटरनेट के आ जाएगा।

इसके अलावा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं में किसी भी विषय में पास होने के लिए आपको कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। अगर किसी भी विषय में आपके अंक 35 फीसदी से कम हुए हैं तो निराश होने की जरूर नहीं है, बल्कि अपनी कमियों को सुधारते हुए कंपार्टमेंट की परीक्षा देकर अंकों को बढ़ाया जा सकता है। वहीं अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको आपकी योग्‍यता के अनुसार नंबर कम मिले हैं तो आप आंसरशीट की दोबारा जांच भी करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM का निर्देश, वाइस रिकॉर्डर युक्‍त CCTV से लैस व GPS से लिंक हो परीक्षा केंद्र, जानें यूपी बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी

बताते चलें कि पिछले साल 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट 29 अप्रैल को घोषित किये गये थे, लेकिन इस बार दो दिन पहले 27 अप्रैल को ही परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी जबकि 12वीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी।

नीचें देखें हाईस्‍कूल के टॉपरों की पूरी लिस्‍ट-

यह भी पढ़ें- छप रही थी यूपी बोर्ड परीक्षा की डुप्‍लीकेट कॉपी, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्‍त