आरयू संवाददाता,
लखनऊ/सैफई। नौकरी की मांग को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन चल रहा है, वहीं आज पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मसले पर योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश ने सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं को नौकरी देना नहीं चाहती है।
अखिलेश ने बार-बार लीक हो रहे विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक के मसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि परीक्षा के समय ही ऐसा होने से सरकार के सामने नौकरी देने की नौबत ही नहीं आ रही है।
सपा अध्यक्ष इलाहाबाद से साइकिल चलाकर शुक्रवार को सैफई पहुंचें सपाईयों को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश ने हमला जारी रखते हुए कहा कि सपा सरकार में जो नौकरियां दी गयी थीं, उनमें से भी इस सरकार ने सबसे ज्यादा पिछड़ों और दलित युवाओं को निकालकर उनकी नौकरी छीन ली।
पूर्व सीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा कि सपाई देश को आगे ले जाने की बात करते हैं, भाजपा के लोग पीछे ले जाने का काम कर रहें हैं। हम लोगों को समझाकर वोट लेना चाहते हैं, भाजपा गुमराह करके वोट लेती है। समाजवादी काम करते हैं, भाजपा के लोग झूठे वादे करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नौजवानों को अब नौकरी नहीं मिलने वाली है।
अपने संबोधन के बाद अखिलेश यादव ने ‘सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं ‘साइकिल यात्रा को हरि झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। बताते चलें कि इस यात्रा की शुरूआत बीते 27 अगस्त को गाजीपुर जिले से हुई थी और इसका समापन 23 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा।
साइकिल यात्रा निकाल रहे सपाई रास्तों में लोगों को भाजपा सरकार की कमियां बताने के साथ सपा सरकार की उपलब्धियों को भी बताकर अगामी लोकसभा चुनाव में सपा को समर्थन देने की अपील कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- राहुल का तंज, आधार, चुनाव, CBSE पेपर, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है
आज के कार्यक्रम के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेंद यादव, सांसद तेज प्रताप, राम सिंह शाक्य, प्रदीप यादव, राजू यादव, अरविंद यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।