CM ममता का पलटवार, आधा सच बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे प्रधानमंत्री

ममता बनर्जी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार पर बोले गए हमले पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए कुछ नहीं किया है। जबकि, ”प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान निधि पर आधा सच बोल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है।

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम किसानों के मुद्दों को सुलझाने के बजाय टीवी पर सिर्फ चिंता व्यक्त की।’ ”तथ्य यह है कि मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल की मदद के लिए कुछ नहीं किया है। उन्हें 85,000 करोड़ रुपये के बकाया के एक हिस्से को भी जारी करना बाकी है।” ममता ने कहा, ”हमारे किसान भाई और बहन नए कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ममद नहीं कर रही है और केवल राजनीतिक लाभ के लिए प्रचार में लिप्त है।”

यह भी पढ़ें- विपक्ष पर गरजे प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनकारी किसानों को बताया राजनीति से प्रेरित, ये बातें भी कही

मालूम हो कि पीएम-किसान के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पूरे हिंदुस्तान के किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सभी विचारधारा की सरकारें, इससे जुड़ी हैं लेकिन लेकिन एकमात्र पश्चिम बंगाल है जहां के 70 लाख से अधिक किसान इस योजना के लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उनको यह पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि बंगाल की सरकार अपने राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को भारत सरकार से पैसा जाने वाला है और इसमें राज्य सरकार का कोई खर्चा नहीं है फिर भी उन्हें इस लाभ से वंचित रखा जा रहा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कई किसानों ने भारत सरकार को इसके लाभ के लिए सीधी चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन राज्य सरकार उसमें भी रोड़े अटका रही है।

यह भी पढ़ें- बोले सीएम योगी, सरकार ले रही गारंटी, कांट्रेक्‍ट खेती शुरू होने पर किसानों के हित का रखा जाएगा पूरा ख्‍याल, विपक्ष कर रहा गुमराह