आरयू वेब टीम। लंबे समय से राजनीतकि पार्टी को लेकर चर्चा के बीच तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, 2021 से ठीक पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और राजनेता रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश नहीं करने की घोषणा की है। मंगलवार को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कोई भी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने से इनकार कर दिया है।
एक्टर रजनीकांत को एक दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। उन्हें 25 दिसंबर को गंभीर हाई ब्लड प्रेशर और थकान के चलते हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने बताया कि उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है, डॉक्टरों ने रजनीकांत को बेड रेस्ट करने को कहा है।
फिलहाल अभिनेता से नेता बने रजनीकांत पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं और स्वास्थ्य कारणों को चलते उन्होंने आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया है। रजनीकांत की ओर से एक बयान जारी कर यह घोषणा की गई है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई उसे वह भगवान की चेतावनी समझते हैं। इसलिए वह राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। रजनीकांत ने आगे कहा कि वह नहीं चाहते थे कि लोग ये समझें कि उन्हें बलि का बकरा बनाकर राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है। साउथ एक्टर ने कहा कि वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें- BP कि दिक्कत के बाद अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हुए अभिनेता रजनीकांत
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, 2021 में रजनीकांत धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रहे थे, वह 31 दिंसबर, 2020 को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले थे। रजनीकांत की पार्टी को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं, इसके बाद माना जाने लगा था कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेंगे।
ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि रजनीकांत मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते थे। इस बीच बीते दिनों हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत की तबीयत अचानक से बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।