आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के बाहर मंगलवार शाम दिल दहलाने वाली एक घटना हो गयी। स्कूटी से पेट्रोल लेकर पहुंची युवती ने खुद को आग लगाकर सड़क पर ही जान दे दी। आग की लपटों में घिरी युवती को जलती देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने आग बुझाकर युवती को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्कूटी से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पीजीआइ पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क कर देर रात तक घटना की जांच में लगी हुई थी, हालांकि रात पुलिस को यह नहीं पता चल सका था कि युवती ने सुसाइड करने का फैसला क्यों किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज शाम करीब सात बजे लगभग 28 वर्षीय युवती लाल रंग की स्कूटी (संख्या यूपी 34 डब्ल्यू 7121) से रायबरेली रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास पहुंची थी। आसपास के लोग कुछ जान पाते इससे पहले ही युवती ने स्कूटी में रखी पेट्रोल की बोतल अपने ऊपर उढ़ेलकर आग लगा ली।
आग लगते ही युवती चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर दौड़ने लगी। युवती को आग का गोला बना देख लोग सहम गए, हालांकि लोग कुछ करते इससे पहले युवती पार्क की बाउंड्री के किनारे ढेर हो गयी।
यह भी पढ़ें- SGPGI की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे पुलिस पता लगाएगी वजह
इस बीच सूचना पाकर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित पीजीआइ कोतवाली की कल्ली पश्चिम चौकी पर तैनात दिवान दिनेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और बालू व मिट्टी के सहारे किसी तरह से आग बुझाकर युवती को सिविल अस्पताल पहुंचवाया, हालांकि बुरी तरह से झुलसने के चलते तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसीपी कैंट बीनू सिंह, इंस्पेक्टर पीजीआइ आशीष द्विवेदी व पुलिस के अन्य अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
एसीपी कैंट ने बताया कि स्कूटी से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर युवती के मडि़यांव के सीतापुर रोड निवासी उसके पिता से बात हुई है। मोबाइल पर हुई बातचीत में पिता ने पुलिस को बताया है कि युवती का नाम सौम्या कश्यप है। युवती अविवाहित है और शाम चार बजे से परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। युवती ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बारे में परिजनों के यहां पहुंचने पर विस्तृत बातचीत के बाद साफ हो सकेगा। इसके अलावा पुलिस युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाएगी, जिससे कि सभी बिन्दुओं पर आत्महत्या का कारण साफ हो सके।