राहत के बाद फिर कोरोना में उछाल, 24 घंटे में सामने आए 15,968 मरीज, 202 की गई जान

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के मामले ने बुधवार को एक बार फिर उछाल ली है। मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,968 नए दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं 202 मरीजों ने कोरोना के आगे दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,968 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 202 मरीजों की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,51,529 हो गई है। मृतकों की संख्या देश में डेढ़ लाख के स्तर को पार कर गई है।

यह भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट से दिल्ली पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप, देशभर में पहुंचाई जाएगी दवा

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 17,817 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इसी के साथ अब देश में कुल रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,29,111 हो गई है। देश में एक दिन में संक्रमित मामलों की तुलना में रिकवर मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है, जिसकी वजह से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। देश में अब कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 2,14,507 रह गए हैं।

वहीं दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण मिशन हिन्दुस्तान की धरती पर 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। कोरोना वैक्सीन की 54.72 लाख खुराक मंगलवार शाम चार बजे तक पहुंचायी गई। 14 जनवरी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिल जाएगी। वैक्सीन अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को भारत में इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन मिली दो वैक्सीन दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की मंजूरी पर शेयर बाजार में तेजी, पहली बार 48000 के पार खुला सेंसेक्स