आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्य कर्मियों को वरीयता पर पहली डोज दी जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में जमकर बवाल हुआ। बवाल तब शुरू हुआ जब पर्चा बनवाने पहुंचे एमबीबीएस छात्र की कर्मियों से कहासुनी हो गई। ऐसे में दर्जनभर से अधिक छात्र आ धमके। इस दौरान मारपीट के साथ-साथ पर्चा काउंटर पर तोड़फोड़ की गई।
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल ब्लॉक में पर्चे के लिए लाइन लगी थी। ऐसे में एक छात्र बिना लाइन के आगे पहुंच गया। कर्मी से स्टाफ का होने का हवाला दिया। वहीं, छात्र एप्रेन में न होने पर कर्मी ने आइकार्ड दिखाने को कहा, जिसका एमबीबीएस छात्र ने ऐतराज जताया और काउंटर से सीधे हॉस्टल पहुंचा। कुछ ही देर में साथियों संग काउंटर पर आ धमका। दोपहर 12 बजे के करीब काउंटर पर जुटे छात्रों व कर्मियों में नोकझोंक हुई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। पर्चा काउंटर का दरवाजा तोड़ डाला।
वहीं मारपीट-तोड़फोड़, हंगामा देख मरीज घबरा गए। मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। सभी ओपीडी के बाहर आ गए। इस दौरान मुख्य पर्चा काउंटर बंद रहा। करीब 150 मरीज बगैर इलाज के ही लौट गए।
यह भी पढ़ें- ड्राई रन: लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने पहुंचे CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, आम व खास में नहीं होना चाहिए भेदभाव
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तब तक छात्र फरार हो गए। उधर, संस्थान प्रशासन ने छात्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक मामले की जांच चल रही है। कर्मियों व छात्रों में धक्का-मुक्की की सूचना मिली है, जो भी दोषी होगा। उस पर कार्रवाई होगी।