आरयू वेब टीम। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। लालू यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। झारखंड हाई कोर्ट ने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं दी है।
शुक्रवार को लालू यादव की जमानत पर सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने अदालत से वक्त मांगा। इसके बाद झारखंड कोर्ट ने पांच फरवरी से पहले सीबीआइ को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई पांच फरवरी को होगी। बता दें कि बिहार में साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले में लालू यादव को मिली जमानत, पासपोर्ट जमा करने का भी आदेश
झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ में लालू प्रसाद यादव की दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर यह सुनवाई की गई। लालू प्रसाद के वकील देवर्षि मंडल ने बताया कि लालू को अन्य तीन मामलों में पहले से ही जमानत मिल चुकी है।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि बीते हफ्ते लालू प्रसाद यादव की हालत और ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट कर दिया गया।