आरयू वेब टीम। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी है। 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर होने के साथ ही दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाती जा रही। यहां कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई, कंक्रीट से दीवार बनाई गई, नुकीले सरिए जमीन में गाड़े गए हैं, ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद मुद्दे ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल और प्रियंका गांधी ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बॉर्डर पर बनाए गए गतिरोधों व नाकेबंदी की फोटो पोस्ट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारत सरकार आप पुल का निर्माण करों दिवार का नहीं।’
वहीं प्रियंका गांधी ने बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के अलावा सुरक्षाबलों की लंबी चौड़ी टीम व बॉर्डर पर की गई किलेबंदी का वीडियो ट्वीट कर प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि, ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, टिकैत बोले, हम मई 2024 तक आंदोलन को तैयार
बता दें कि 26 जनवरी पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा-दिल्ली सीमा पर कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले जहां दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई थी। वहीं, अब टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर नुकीले सरिये ठोंक दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह इंतजाम रविवार की रात किए। सीमाओं के बंद होने के बाद बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
की गई फोर लेयर बैरिकेडिंग
किसान आंदोलन के चलते झाड़ोदा बॉर्डर लगातार छठे दिन भी बंद रहा। यहां पर दिल्ली पुलिस की ओर से रेती-रोड़ी व मिट्टी से भरे ट्रकों को बैरिकेड के स्थान पर खड़ा किया गया है। यहां पर चार लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। पहली लेयर में लोहे के बैरिकेड, दूसरी लेयर में सीमेंट के जर्सी बैरियर में रोड़ी भरकर लगाया गया है। वहीं तीसरी लेयर में कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई गई है। इसके बाद, फोर्थ लेयर में ट्रकों में मिट्टी भरकर उन्हें खड़ा किया गया है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस व सुरक्षाबलों के जवानों के अलावा महिलाएं भी तैनात की गई हैं। इतना ही नहीं सौ मीटर आगे तीन लेयर की एक और बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां भी कड़ी बैरिकेडिंग की गई है। इन पूरी स्थिति को देखने पर ये पूरे इंतजाम किसी युद्ध की तैयारियों से कम नहीं लग रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध? pic.twitter.com/gn2P90danm
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 2, 2021
GOI,
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021