फिर चर्चा में हाथरस, बेटी के साथ हुई छेड़खानी का मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्‍या से ग्रामीणों में रोष

हाथरस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी का हाथरस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र स्थित नौजरपुर गांव में करीब आधा दर्जन दबंगों में किसान को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे किसानों द्वारा मनबढ़ पर से छेड़खानी का मुकदमा वापस नहीं लेना बताया जा रहा है।

पहले बेटी से छेड़खानी और मुकदमा वापस नहीं लेने पर बाप की ही दुस्‍साहासिक हत्‍या से जहां परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्‍याप्‍त है। गांववालों का कहना है कि बदमाशों ने फिल्‍मी स्‍टाइल में किसान पर दस से 12 गोलियां चलाईं हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही चार नामजद समेत अन्‍य के अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बीती रात इस मामले में मुख्‍य आरोपित के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्‍य की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- हाथरस केस: CBI ने चार्जशीट में माना, दलित युव‍ती के साथ हुआ गैंगरेप, की गई हत्या

इस मामले में किसान की बेटी ने मीडिया को बताया कि गौरव शर्मा नामक दबंग ने पहले उसके साथ ही छेड़खानी की थी। इसके बाद कल जब आलू की खुदाई चल रही थी तो वह अपने छह-सात साथियों के साथ आया उसके पिता को सर, सीने व पेट समेत अन्‍य जगाहों पर गोली मारकर हत्‍या कर दी। बेटी ने कलपते हुए कहा कि उसे इंसाफ चाहिए। वहीं युवती का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- हाथरस कांड: अब अधिवक्‍ता सीमा कुशवाहा ने पूछा, आरोपित जेल से कब से लिखने लगे चिट्ठी, कहा ध्‍यान भटकाने के लिए की जा रहीं तरह-तरह की बातें

दूसरी ओर मामले का संज्ञान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी लिया है। मंगलवार को सीएम ने इस मामले में अधिकारियों से सख्‍त कार्रवाई करने को कहा है। सीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए हत्‍या में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- पत्रकार सिद्दीक कप्‍पन की गिरफ्तारी पर दायर हलफनामें में यूपी सरकार ने SC से कहा, जातीय विभाजन के इरादे से आ रहे थे हाथरस

वहीं एसपी हाथरस के अनुसार किसान ने 16 जुलाई 2018 को गौरव शर्मा के खिलाफ बेटी से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था। सोमवार शाम गांव के ही एक मंदिर में गौरव शर्मा के परिवार की महिलाओं व किसान की दोनों बेटियों के बीच बहस हो गयी थी, जिसके बाद गौरव शर्मा और किसान भी मौके पर पहुंचे गए। विवाद बढ़ने पर गौरव शर्मा ने अपने परिवार के युवकों को भी बुलाकर घटना को अंजाम दे दिया। गौरव शर्मा समेत चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही बीती रात घटना में शामिल संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्‍य की तलाश की जा रही है।