आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की नसीहतों को किनारे करते हुए उनकी ही मंत्री स्वाति सिंह ने गोमतीनगर के विभूतिखण्ड में एक बीयर बार का उद्धाटन कर दिया। 20 मई का यह मामला आज सामने आने के बाद फिलहाल सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
राज्य मंत्री स्वाति सिंह के उद्धाटन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वॉयल हो रही है। विरोधियों का कहना है कि जनता योगी सरकार से प्रदेश में शराब बैन करने की मांग कर रही है, अब तक सैकड़ों जगाहों पर महिलाओं और बच्चों ने इससे तंग आकर हंगामा किया है। राजधानी समेत कई जिलों में दर्जनों शराब की दुकाने फूंकी तक जा चुकी है।
यह भी पढ़े- स्वाती के पति दयाशंकर की BJP में वापसी, जानें पूरी बात
वहीं दूसरी ओर योगी की ही मंत्री बीयर बार का उद्धाटन कर आम लोगों का मनोबल तोड़ने के साथ ही शराब व्यापारियों का मन बढ़ा रही है। इस कार्यक्रम में दूसरे जनपर में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों के मौजूदगी की भी बात सामने आ रही है।
दोनों आईपीएस अधिकारी पति-पत्नी है। आईजी ने आईपीएस दंपत्ति से जवाब तलब किया है। वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी स्वाति सिंह समेत आईपीएस दंपत्ति से जवाब स्पष्ट करने को कहा है।
स्वाति सिंह के बारे में बताते चले कि यह भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी है। कुछ महीनों पहले दयाशंकर के मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बसपा के लोगों ने हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन कर दयाशंकर के परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था। स्वाति सिंह बसपा नेताओं के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली पहुंची थी।
यह भी पढ़े- उमा भारती ने सरोजनी नगर में साफ किया तालाब, सुनी लोगों की समस्याएं
जिसके बाद भाजपा ने “बहन, बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में” नारे के साथ स्वाति सिंह को राजनीत में लांच किया था। स्वाति सिंह चुनाव लड़ी और जीतने के बाद उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया गया। कुल मिलाकर कहा जाए तो कुछ महीने की राजनीत में ही स्वाति किचन से निलकर प्रदेश सरकार के मंत्री मंडल में पहुंच गई।