बीफ पार्टी: राहुल गांधी ने जताया विरोध, चार को कांग्रेस से निकला गया

प्रधानमंत्री अहंकारी

आरयू वेब टीम।

कांग्रेस ने केरल की उस घटना से खुद को अलग कर लिया जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक बछड़े का सार्वजनिक तौर पर वध कर बीफ पार्टी आयोजित किया जाना बताया गया है। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस घटना के पीछे जो हैं उनके लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजिल मुकुलटी और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्‍महत्‍या, किस बात का जश्‍न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी

एआईसीसी के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह की कार्रवाई ‘बिल्कुल अस्वीकार्य है’ और सभ्य समाज से बिल्कुल अपरिचित और हमारी संस्कृति और संस्थापक सिद्धांतों’ के विपरीत है। वह आगे बोले कि जिसने ऐसा किया है, भले ही वह कोई भी हो, पार्टी में उसके लिए कोई स्थान नहीं है और ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले ही युवा कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। ऐसे तत्वों का कांग्रेस या हमारी संस्कृति में कोई स्थान नहीं है।

वही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के सदस्यों द्वारा पशु के कथित वध की निंदा की थी। घटना को ‘विवेकहीन और बर्बर’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह उन्हें और उनकी पार्टी को अस्वीकार्य है। राहुल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि केरल में जो हुआ वह अविवेकपूर्ण और बर्बर है तथा यह मुझे एवं कांग्रेस को पूरी तरह अस्वीकार्य है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।

यह भी पढ़े- जीत की राह पर लौटने को बेताब कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल

सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भाजपा अपने पार्टी शासित गोवा और वहां के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रीजिजू को ऐसी सलाह देंगे जो इसी तरह की घटनाओं के गुनहगार रहे हैं या उन भाजपा शासित अन्य राज्यों को जहां पर ऐसी घटना आम रही हैं।  उन्होंने कहा हमें पक्षपातपूर्ण राजनीति से बाज आना चाहिए और इस तरह की घटनाओं की पूरी निंदा करनी चाहिए।