आरयू वेब टीम। दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सातवां बजट विधानसभा में पेश किया। पहली बाहर दिल्ली विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया गया और इसके लिए मनीष सिसोदिया टैबलेट के साथ विधानसभा पहुंचे। वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट पेश करते हुए कहा कि इस को हम देशभक्ति बजट का नाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज मैं यह ‘देशभक्ति बजट’ पेश कर रहा हूं। पूरी दिल्ली में 12 मार्च से 75 हफ्तों तक देशभक्ति महोत्सव मनाए जाएंगे।
साथ ही सिसोदिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए। इस बार लोगों के लिए स्कीम का खर्च 55 फीसदी, जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा। वहीं, इस बजट में दिल्लीवासियों को मुफ्त कोरोना टीका देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली का होगा अलग शिक्षा बोर्ड
मनीष सिसोदिया ने कही बजट की ये बड़ी बातें-
- दिल्ली में लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना भरने के लिए 500 जगहों पर लगाए जाएंगे तिरंगे। इसके लिए बजट में 45 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- दिल्ली सरकार शहीदों का पूरा सम्मान करती है और बजट में शहीदों के परिजनों के लिए 26 करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की जाती है। इसके अलावा दिल्ली में सैनिक स्कूल और आर्म्ड फोर्स्ड प्रिपरेटरी एकेडमी भी शुरू की जाएंगी।
- दिल्ली में सभी लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन फ्री दी जाएगी और इसके लिए दिल्ली सरकार 50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखती है।
- दिल्ली में अगले साल से महिलाओं के लिए विशेष महिला क्लीनिक शुरू की जाएंगी। पूरे देश में ऐसा करने वाला दिल्ली पहला राज्य होगा।
- दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में 9934 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखती है, ताकि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
- दिल्ली सरकार अब दिल्ली के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने पर जोर देगी। दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में 16377 करोड़ रुपए का प्रावधान रखती है, जो पूरे बजट का करीब 24 फीसदी है।
- कोरोना वायरस ने हमारे सामने कई तरह की चुनौतियां पेश की हैं। कोरोना की चुनौतियों के बीच दिल्ली सरकार राजधानी में पहला वर्चुअल स्कूल खोलने जा रही। इस स्कूल में देश का हर बच्चा दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का लाभ ले सकेगा।
- दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का सपना है कि आजादी के 100वें साल में ओलंपिक खेल दिल्ली में हों। इसके लिए दिल्ली में खेल के क्षेत्र में अलग-अलग तरह से सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
- कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिस तरह से कोरोना वारियर्स ने दिल्ली और आसपास के राज्यों के लोगों की सेवा की है, हम उसके लिए उन्हें दिल से सलाम करते हैं।