आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि योगी सरकार के मिशन रोजगार के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लगभग चार हजार रिक्त पदों को आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट से भरा जाएगा।
ये जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों को उस संवर्ग के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण आरक्षण संबंधी प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी पात्र अभ्यर्थी हैं। हमारी मेरिट लिस्ट तैयार है। 69 हजार भर्ती के समय हमने 69 हजार अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी। उसी सूची से हम भर्ती करेंगे। सतीश द्विवेदी ने कहा कि 1.25 लाख भर्ती हमारे विभाग ने की है। हम न्याय विभाग के परामर्श का इंतजार कर रहे हैं। हमारे यहां विद्यार्थी और शिक्षक अनुपात बढ़िया है।
यह भी पढ़ें- जानें 69 हजार शिक्षक भर्ती में एसटी की 1133 सीटों पर नियुक्ति के लिए विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब
मालूम हो कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में 20 मई 2020 के बाद जारी जाति और निवास प्रमाण पत्र का उपयोग करने वाले अभ्यर्थियों का चयन निरस्त किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
इस भर्ती में लगभग 1000 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनका चयन सूची में नाम था, लेकिन उनके आवेदन पत्र या मूल प्रमाण पत्रों में विसंगतियां थीं। ऐसे अभ्यर्थियों पर न्याय और कार्मिक विभाग की राय के बाद अलग से निर्णय लिया गया है। इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। यह भर्ती 2019 से चल रही है और इसमें चयन सूची जून 2020 में जारी की गई थीं। इसमें कई ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने 20 मई के बाद का जाति और निवास प्रमाण पत्र लगाया था। 20 मई के बाद का प्रमाणपत्र लगाने वाले अभ्यर्थी अब चयन सूची से बाहर होंगे।